'छोटा भाई' हिमंत असम को बहुत ऊंचाई पर ले जाएगा: सर्बानंद सोनोवाल

By भाषा | Updated: May 9, 2021 20:39 IST2021-05-09T20:39:41+5:302021-05-09T20:39:41+5:30

'Chhota Bhai' Himant will take Assam to great heights: Sarbananda Sonowal | 'छोटा भाई' हिमंत असम को बहुत ऊंचाई पर ले जाएगा: सर्बानंद सोनोवाल

'छोटा भाई' हिमंत असम को बहुत ऊंचाई पर ले जाएगा: सर्बानंद सोनोवाल

गुवाहाटी, नौ मई असम के कार्यवाहक मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को राजग विधायक दल के नव-निर्वाचित नेता हिमंत बिस्व सरमा को अपना 'छोटा भाई' बताते हुए कहा कि वह राज्य को बहुत ऊंचाई पर ले जाएंगे।

असम में सत्तारूढ़ गठबंधन को दूसरी बार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के एक सप्ताह बाद सरमा को विधायक दल का नेता चुना गया है। सोनोवाल और सरमा दोनों को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था।

विधायक दल के नेता के रूप में सरमा का नाम पेश करने वाले सोनोवाल ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) के संयोजक सरमा मेरे लिये छोटे भाई के समान हैं। मैं उन्हें इस नयी यात्रा के लिये शुभकामनाएं देता हूं।

गठबंधन में शामिल तीनों दलों भाजपा, असम गण परिषद और यूपीपीएल के नव-निर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा, ''हिमंत को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मेरा प्यार और आशीर्वाद उनके साथ हैं। मुझे विश्वास है कि वह समाज के सभी वर्गों के कल्याण तथा प्रगति के लिये अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह निर्वहन करेंगे।''

सोनोवाल ने कहा कि नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री सरमा के पास लंबा और समृद्ध राजनीतिक अनुभव है, जो असम को एक विकसित राज्य बनाने में मदद करेगा।

सोनोवाल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार शांति, प्रगति, सुरक्षा और विकास के मामले में लोगों का भरोसा और विश्वास जीतने में सफल रही।

उन्होंने कहा, ''हम पर भरोसा करने और हमें लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट जनादेश देने के लिए जनता का धन्यवाद। मैंने गठबंधन के सभी निर्वाचित सदस्यों से समर्पण और ईमानदारी से काम करने का आग्रह करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Chhota Bhai' Himant will take Assam to great heights: Sarbananda Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे