Chhindwara Lok Sabha Seat: छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है', बीजेपी इसे रणभूमि बनाना चाहती है, कमलनाथ का ट्वीट

By धीरज मिश्रा | Published: April 1, 2024 04:14 PM2024-04-01T16:14:10+5:302024-04-01T16:29:50+5:30

Chhindwara Lok Sabha Seat: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं।

Chhindwara Congress BJP KamalNath Lok Sabha Elections 2024 | Chhindwara Lok Sabha Seat: छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है', बीजेपी इसे रणभूमि बनाना चाहती है, कमलनाथ का ट्वीट

फाइल फोटो

Highlightsइस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही हैहर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है

Chhindwara Lok Sabha Seat: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है।

छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी। हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है। छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा।

कमलनाथ का यह पोस्ट एक्स पर उस वक्त आया जब पूर्व कांग्रेसी नेता विक्रम अहाके ने बीजेपी ज्वाइन की। इस दौरान सीएम मोहन यादव मौजूद रहे। साथ में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद विक्रम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है और वे 'सबका साथ, सबका विकास', सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके काम और नीतियों से प्रेरित होकर, मैंने उनके नेतृत्व में उनके साथ काम करने का फैसला किया।

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैं मेयर विक्रम अहाके और बीजेपी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करता हूं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ बेनकाब हो गए हैं. आईटी विभाग की रिपोर्ट में कांग्रेस कार्यालय में सभी भ्रष्ट हैं। छिंदवाड़ा की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को सत्ता में लाने का फैसला किया है। आदिवासी समुदायों पर उनकी टिप्पणियों के बाद लोग आगामी चुनावों में उन्हें (कांग्रेस को) जवाब देंगे।

Web Title: Chhindwara Congress BJP KamalNath Lok Sabha Elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे