छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:04 IST2021-08-05T15:04:54+5:302021-08-05T15:04:54+5:30

Chhattisgarh: Villager killed in wild elephant attack | छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

कोरबा (छत्तीसगढ़), पांच अगस्त जिले में जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग ग्रामीण की मृत्यु हो गई है।

कोरबा के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि कटघोरा वन मंडल के लमना गांव के करीब जंगली हाथी के हमले में गुरसिंया झलियामुड़ा गांव निवासी तिलसिंह गोंड़ (65) की मृत्यु हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात तिलसिंह अपने रिश्तेदार के घर से एक अन्य ग्रामीण अकबर के साथ गांव वापस लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर दोनों पैदल ही आगे का सफर तय करने लगे।

उन्होंने बताया कि जब दोनों लमना गांव के करीब पहुंचे तभी एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के अचानक हमले से घबराकर अकबर वहां से भाग गया, लेकिन तिलसिंह उसकी चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग का दल घटनास्थल रवाना हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की ओर से तिलसिंह के परिजन को 25 हजार रुपए तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कटघोरा वन मंडल के पसान, एतमानगर और केंदई रेंज में अलग-अलग दलों में लगभग 50 हाथी विचरण कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Villager killed in wild elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे