छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Updated: June 8, 2021 14:44 IST2021-06-08T14:44:33+5:302021-06-08T14:44:33+5:30

Chhattisgarh: Villager killed in elephant attack | छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

जशपुर, आठ जून छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। ग्रामीण के शव को जंगल से निकालने की कोशिश जारी है।

जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत झिक्की गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण आगेश राम (21) की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि फुलडीह गांव निवासी आगेश राम सोमवार सुबह जंगल गया था। दोपहर तब जब वह वापस घर नहीं लौटा तब ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बाद में ग्रामीणों को झिक्की गांव के जंगल में उसका शव मिला।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण जब ट्रैक्टर से शव को बाहर निकाल रहे थे तब हाथियों का दल वहां पहुंच गया और ग्रामीणों को वहां से भागना पड़ा।।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को वहां रवाना किया गया था। दल ने शव को जंगल से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन हाथियों के वहां होने के कारण सफलता नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि वन विभाग का दल ग्रामीण का शव निकालने की कोशिश कर रहा है। मृत ग्रामीण के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। वहीं ग्रामीणों को जंगल के भीतर प्रवेश करने से मना किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Villager killed in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे