छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा से दो नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 24, 2021 16:24 IST2021-08-24T16:24:27+5:302021-08-24T16:24:27+5:30

Chhattisgarh: Two Naxalites arrested from Naxalism affected Dantewada | छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा से दो नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा से दो नक्सली गिरफ्तार

राज्य के नक्सलवाद से प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली दाक्कापार क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने पश्चिम बस्तर सप्लाई टीम के सदस्य पांडू उर्फ मंगू माड़वी (23) और पश्चिम बस्तर मोबाईल इंटेलिजेंस टीम के सदस्य हुर्रा उर्फ कोरमा सोडी को गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सली ​गतिविधि की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और जिला बल के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल की टीम जब हिरोली दक्कापार क्षेत्र पहुंची तो दो संदिग्ध व्यक्ति वहां से भागने लगे। बाद में घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों की तलाशी में उनके पास से पांच किलोग्राम और तीन किलोग्राम के दो टिफिन बम, बिजली का तार और अन्य सामान मिला है। उन्होंने बताया कि नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क में बम लगाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों पर ग्रामीणों की हत्या, सड़कों को ​नुकसान पहुंचाने तथा बम विस्फोट कर पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल होने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Two Naxalites arrested from Naxalism affected Dantewada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mangu Madvi