छत्तीसगढ़: गरियाबंद में आगंतुकों की रक्षा करेगी ‘पर्यटक पुलिस’

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:44 IST2021-08-01T17:44:41+5:302021-08-01T17:44:41+5:30

Chhattisgarh: 'Tourist Police' to protect visitors in Gariaband | छत्तीसगढ़: गरियाबंद में आगंतुकों की रक्षा करेगी ‘पर्यटक पुलिस’

छत्तीसगढ़: गरियाबंद में आगंतुकों की रक्षा करेगी ‘पर्यटक पुलिस’

गरियाबंद ,एक अगस्त छत्तीसगढ़ पुलिस ने गरियाबंद जिले में ‘पर्यटक पुलिस’ की अवधारणा पेश की है जो सप्ताहांत में जिले के प्रसिद्ध स्थलों पर आने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएगी।

अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने शनिवार को इस पहल की शुरुआत की,जिसके तहत एक पुलिस दल को जाटमाई धाम में तैनात किया गया। यह स्थान राजधानी रायपुर से 90 किलोमीटर दूर है और देवी जाटमाई के मंदिर और जलप्रपात के लिए मशहूर है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि ‘पर्यटक पुलिस’ शाखा में 28 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाटमाई धाम, घटरानी मंदिर, राजीव लोचन मंदिर और चिंगरापागर जलप्रपात में पुलिसकर्मियों के चार दल तैनात किए जाएंगे। इन दलों में सात पुलिसकर्मी होंगे।

उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में यहां आने वालों की भीड़ को देखते हुए शनिवार और रविवार को इन जगहों पर पीले रंग की टी-शर्ट पहने सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि ये दल आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और किसी भी अप्रिय स्थिति में उनकी मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि इन चार प्रमुख स्थलों पर एक पर्यटक सहायता डेस्क भी स्थापित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: 'Tourist Police' to protect visitors in Gariaband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे