छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शख्स ने फेसबुक पर लिखी अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 13, 2019 03:57 PM2019-06-13T15:57:51+5:302019-06-13T16:24:44+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि रायपुर जिले के सारागांव के रहने वाले ललित यादव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Chhattisgarh: Raipur Man Arrested for abusive Facebook Comment on CM Bhupesh Baghel | छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शख्स ने फेसबुक पर लिखी अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी लिखने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल खिलाफ एक शख्स ने कथित तौर पर फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी लिखी।छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कथित तौर पर फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी लिखने के आरोप में रायपुर के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि रायपुर जिले के सारागांव के रहने वाले ललित यादव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी शहर के एक होटल में काम करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की टिप्पणी राजधानी में जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक के बीच पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए बनाए जा रहे स्काईवॉक से संबंधित एक फेसबुक पोस्ट के जवाब में थी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्काईवॉक का काम पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू किया था लेकिन पिछले दिसंबर में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार आई तो इस काम को रोक दिया गया। अब राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने लोगों से इस बारे में सुझाव मांगे है कि स्काईवॉक के आंशिक तौर पर खड़े ढांचे को पूरा किया जाए या उसे ढहा दिया जाए। 

इस तरह की गिरफ्तारियों में देखा जा रहा है कि पार्टियों के स्थानीय नेता पुलिस में सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। हाल का एक मामला उत्तर प्रदेश का है। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट करने पर एक पत्रकार प्रशांत कनौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Web Title: Chhattisgarh: Raipur Man Arrested for abusive Facebook Comment on CM Bhupesh Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे