बस्तर: PM मोदी के उद्घाटन से पहले खराब हुई विमान सेवा, उड़ान की सभी टिकट हुईं रद्द

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 14, 2018 02:38 IST2018-06-14T02:32:08+5:302018-06-14T02:38:10+5:30

छत्तीसगढ़ से अंतरराज्यीय विमान सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करने वाले हैं। इस उद्घायन से पहले ही यहां की हवाई सेवाएं खराब हो गई हैं।

chhattisgarh pm narendra modi bastar opening air service flight cancel | बस्तर: PM मोदी के उद्घाटन से पहले खराब हुई विमान सेवा, उड़ान की सभी टिकट हुईं रद्द

बस्तर: PM मोदी के उद्घाटन से पहले खराब हुई विमान सेवा, उड़ान की सभी टिकट हुईं रद्द

रायपुर,14 जून: छत्तीसगढ़ से अंतरराज्यीय विमान सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करने वाले हैं। इस उद्घायन से पहले ही यहां  की हवाई सेवाएं खराब हो गई हैं।

आज यहां पीएम नोदी के द्वारा इसका शुभारंभ होने वाला है और इससे पहले ही 14 जून दिन को बस्तर से विशाखापटनम जाने वाली फ्लाइट के सभी टिकट रद्द कर दिए गए हैं।

वहीं, खबर के अनुसार इस फैसले से यात्रियों में भारी आक्रोश है। कहा जा रहा इस हवाई सफर के लिए कई यात्रियों ने इस यात्रो को  यादगार बनाने के लिए रायपुर से बस्तर और फिर बस्तर से विशाखापट्नम के टिकट बुक कराए थे। इतना ही नहीं उन्होंने विशाखापट्नम में भी अपने लिए होटल भी बुक करवाए थे।


अब अचानक इस फैसले से सभी खासा नाराज हैं। वहीं, खास बात ये है कि एयर ओडिशा ने टिकट क्यों रद्द किए, इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। जबकि सभी यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उन्हें एसएमएस और मेल कर टिकट रद्द करने की सूचना दी गई है।

यह भी बताया जा रहा है कि रायपुर से जगदलपुर जाने वाली फ्लाइट फुल है, लेकिन जगदलपुर से वापस रायपुर की उड़ान की भी स्थिति संदेहास्पद बताई जा रही है जिस कारण से यात्रियों की टिकट रद्द की गई हैं। दूसरी ओर, रायपुर जिला प्रशासन, और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर अंतरराज्यीय विमानन सेवा के लोकार्पण की तैयारियों में व्यस्त है. प्रधानमंत्री मोदी भिलाई से इस विमान सेवा का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस अंतरराज्यीय विमानन सेवा का लोकार्पण करेंगे।

Web Title: chhattisgarh pm narendra modi bastar opening air service flight cancel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे