छत्तीसगढ़: सुरक्षा कर्मी को घायल कर वॉकी टॉकी और मोबाइल फोन लूट ले गए नक्सली

By भाषा | Updated: June 27, 2020 13:33 IST2020-06-27T13:33:35+5:302020-06-27T13:33:35+5:30

Chhattisgarh: Naxalites looted walkie talkie and mobile phone after injuring security personnel | छत्तीसगढ़: सुरक्षा कर्मी को घायल कर वॉकी टॉकी और मोबाइल फोन लूट ले गए नक्सली

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसंदिग्ध नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरों से हमला कर वॉकी टॉकी और मोबाइल फोन लूट लिया।घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी पर पत्थरों से हमला कर उनसे वॉकी टॉकी और मोबाइल फोन लूट लिया। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि जिले के किरंदुल और बचेली क्षेत्र में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की खदानों की सुरक्षा गश्त पर गए सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक एम एल चौहान पर नक्सलियों ने पत्थरों से हमला कर उनसे वॉकी टॉकी लूट लिया।

उन्होंने बताया कि बैलाडीला पहाड़ी के आकाशनगर क्षेत्र में सीआईएसएफ के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। इस दल में सीआईएसएफ के लगभग सौ अधिकारी एवं कर्मचारी अलग-अलग समूह में थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान और एक आरक्षक विजय कुमार आकाश नगर के करीब थे तब ग्रामीणों की वेशभूषा में धनुष बाण लेकर नक्सली वहां पहुंच गए।

पल्लव ने बताया कि नक्सलियों ने चौहान से उनका वॉकी टॉकी मांगा और जब चौहान ने देने से मना कर दिया तब नक्सलियों ने उन्हें पत्थरों से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि चौहान को घायल करने के बाद नक्सली उनसे वॉकी टॉकी तथा दोनों का मोबाइल फोन लूट कर वहां से भाग गए। बाद में जब अन्य जवानों को घटना की जानकारी मिली तब वह घटनास्थल पहुंचे। जवानों ने घायल एएसआई अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल एएसआई की हालत खतरे से बाहर है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। 

Web Title: Chhattisgarh: Naxalites looted walkie talkie and mobile phone after injuring security personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे