छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने खदान क्षेत्र में हमला कर वाहनों में लगाई आग, दो कर्मचारी लापता

By भाषा | Updated: July 3, 2021 13:21 IST2021-07-03T13:21:07+5:302021-07-03T13:21:07+5:30

Chhattisgarh: Naxalites attack in mine area and set fire to vehicles, two employees missing | छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने खदान क्षेत्र में हमला कर वाहनों में लगाई आग, दो कर्मचारी लापता

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने खदान क्षेत्र में हमला कर वाहनों में लगाई आग, दो कर्मचारी लापता

नारायणपुर, तीन जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने खदान क्षेत्र (लौह अयस्क खदान) में हमला कर चार वाहनों में आग लगा दी है। वहीं, घटना के बाद से दो कर्मचारी लापता हैं।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई क्षेत्र में जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लौह अयस्क की खदान क्षेत्र में आज नक्सलियों ने हमला कर चार वाहनों में आग लगा दी है।

गर्ग ने बताया कि आमदई क्षेत्र में जायसवाल निको के लौह अयस्क की खदान के लिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। आज सुबह हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और कर्मचारियों को धमका कर वहां रखे वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना के बाद से दो कर्मचारी लापता हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की भी खबर है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Naxalites attack in mine area and set fire to vehicles, two employees missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे