छत्तीसगढ़ : तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: August 16, 2021 01:23 IST2021-08-16T01:23:58+5:302021-08-16T01:23:58+5:30

छत्तीसगढ़ : तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर (छत्तीसगढ़), 15 अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तीन लाख रुपये के इनामी माओवादी ने रविवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप के मुताबिक मंगल कुंजम उर्फ ऊधम सिंह (35) ने माओवादियों की "खोखली" विचारधारा तथा गैरकानूनी संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से निराश होने का हवाला देते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कुंजम माओवादियों के भामरगढ़ प्लाटून नंबर सात का सेक्शन कमांडर था और बीजापुर-गढ़चिरौली सीमा पर सक्रिय था।
वह 2007 के गढ़चिरौली में हुए हमले सहित कई नक्सली घटनाओं में शामिल था, जिसमें 15 सी-60 कमांडो मारे गए थे। इसके अलावा 2009 में घात लगाकर किए गए हमले, जिसमें अबुझमाड़ सीमा के पास 17 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, उसमें मंगल की अहम भूमिका थी।
कश्यप ने कहा कि माओवादी के आत्मसमर्पण के बाद, उसे 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई और छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों के अनुसार उसका पुनर्वास किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।