छत्तीसगढ़ नक्सल हमला : तेलंगाना की पुलिस सतर्क है, तलाशी अभियान तेज किए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 15:34 IST2021-04-05T15:34:19+5:302021-04-05T15:34:19+5:30

Chhattisgarh Naxalite attack: Telangana police alert, intensifies search operation | छत्तीसगढ़ नक्सल हमला : तेलंगाना की पुलिस सतर्क है, तलाशी अभियान तेज किए

छत्तीसगढ़ नक्सल हमला : तेलंगाना की पुलिस सतर्क है, तलाशी अभियान तेज किए

हैदराबाद, पांच अप्रैल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने के बाद तेलंगाना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है, राज्य पुलिस अलर्ट पर है और उन्होंने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तेलंगाना पुलिस ने खास तौर पर भद्रादरी, कोठागुडेम और मुलुगु जिलों में निगरानी बढ़ा दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सचेत हैं और सामान्य तलाशी अभियान जारी है। इसके (छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के) मद्देनजर, तलाशी तेज कर दी गई है और (छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमाओं पर) सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’

अधिकारी ने कहा कि माओवादियों को तेलंगाना में घुसने से रोकने के लिए पुलिस दल जांच, घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रह है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh Naxalite attack: Telangana police alert, intensifies search operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे