छत्तीसगढ़ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:53 IST2021-12-07T21:53:49+5:302021-12-07T21:53:49+5:30

Chhattisgarh: Minor girl raped, accused teacher arrested | छत्तीसगढ़ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

राजनांदगांव, सात दिसंबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा से बलात्कार के मामले में पुलिस ने महेंद्र मेश्राम (35) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली कि इस महीने की दो तारीख को मेश्राम छात्रा को परिजनों की सहमति बगैर शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर कार से ले गया और सुनसान स्थान पर उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि शिक्षक ने इस दौरान छात्रा को जान से मारने तथा उसकी (छात्रा की) बड़ी बहन के साथ भी बलात्कार करने की धमकी दी थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से डरी हुई छात्रा घर पहुंची और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तब उसने छह दिसंबर को घटना के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताया।

उन्होंने बताया कि बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की और आज आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Minor girl raped, accused teacher arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे