छत्तीसगढ़ : सिलगेर घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच

By भाषा | Updated: May 24, 2021 13:34 IST2021-05-24T13:34:30+5:302021-05-24T13:34:30+5:30

Chhattisgarh: Magistrate inquiry will be conducted on Silger incident | छत्तीसगढ़ : सिलगेर घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच

छत्तीसगढ़ : सिलगेर घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच

रायपुर, 24 मई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के मामले की दंडाधिकारी जांच की घोषणा की गई है।

सुकमा जिले के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी विनीत नंदनवार ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर गांव में 17 मई को हुई घटना के संबंध में दण्डाधिकारी जांच का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुकमा के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए घटना की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर रूपेन्द्र पटेल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि जिला दण्डाधिकारी ने जांच के लिए बिन्दु निर्धारित करते हुए जांच अधिकारी को एक माह के भीतर जांच पूरी कर प्रतिवेदन और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों के लिए बने शिविर का सिलगेर और अन्य गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इस महीने की 17 तारीख को बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और शिविर पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान नक्सली भी वहां मौजूद थे।

उन्होंने बताया था कि पथराव के दौरान ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी भी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। इस दौरान भीड़ ने वहां रखे एंटी लैंडमाइन व्हीकल का कांच, लाइट और आईने को तोड़ दिया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बाद में जब मामला शांत हुआ तब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। इस दौरान वहां से तीन पुरूषों के शव बरामद किये गये। इस घटना में पांच व्यक्ति घायल हुए थे।

इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि मरने वाले ग्रामीण हैं, इस दौरान वहां नक्सली मौजूद नहीं थे।

वहीं राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने और घटना के दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Magistrate inquiry will be conducted on Silger incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे