छत्तीसगढ़: 5 दिन में निकले 5 सांप घर वालों ने मार डाले, जब रेस्क्यू टीम बुलाई गई तो घर से निकले 12 कोबरा के बच्चे, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: July 4, 2022 12:03 PM2022-07-04T12:03:11+5:302022-07-04T12:12:44+5:30

मामले में बोलते हुए घर वालों ने बताया कि उनके घर में अब तक 05 सांप निकले थे जिन्हें उन लोगों ने मार दिया था।

Chhattisgarh Janjgir-Champa district 5 days 5 snakes killed family members rescue team called 12 child cobras found house | छत्तीसगढ़: 5 दिन में निकले 5 सांप घर वालों ने मार डाले, जब रेस्क्यू टीम बुलाई गई तो घर से निकले 12 कोबरा के बच्चे, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़: 5 दिन में निकले 5 सांप घर वालों ने मार डाले, जब रेस्क्यू टीम बुलाई गई तो घर से निकले 12 कोबरा के बच्चे, जानें पूरा मामला

Highlightsछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक साथ 12 कोबरा सांप निकले है।बताया जा रहा है कि यह सांप एक ही घर से निकले है। पिछले पांच दिनों से हर रोज उनके घर एक सांप निकला करते थे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक ही घर से 12 कोबरा सांप के निकलने की खबर सामने आई है। एशियानेट न्यूज की एक खबर के मुताबिक, चांपा जिले के एक गांव में पिछले पांच दिनों से लगातार सांप निकल रहे थे। ऐसे में घर वालों ने रेस्क्यू टीम को बुलाने को सोचा था ताकि इन सांपों को निकाला जा सके। 

जब में रेस्क्यू टीम वाले आए तो इस बात का खुलासा हुआ कि इस घर में कुल 12 कोबरा सांप है। बताया जाता है कि आठ घंटे की कड़ी मुश्क्कत के रेस्क्यू टीम ने इन सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और फिर इन्हें जंगल में छोड़ आए। 

क्या है पूरा मामला

एशियानेट न्यूज के अनुसार, यह मामला जांजगीर-चंपा जिले के नागरदा कुर्दा गांव का है। मामले में बोलते हुए कंवर और उनका परिवार ने बताया कि उनके घर से पिछले पांच दिनों से लगातार सांप निकल रहे थे, सांपों को देख वे डर जाते थे और उन्हें मार देते थे। ऐसे में जब सांपों का निकलना जारी रहा तो घर वालों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और अपना घर चेक कराया था। 

खबर के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने जब घर में बन्द एक कमरे को खोला तो उनको वहां से 12 कोबरा सांप के बच्चे मिले थे। घर वालों ने बताया कि बीते पांच दिनों ने उन लोगों ने पांच सांपों को मारा है। 

बन्द कमरे में सांपों ने बनाया था अपना बसेरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची तो घर वालों ने बताया कि सांप बहुत पहले से बन्द एक कमरे से निकल रहे है। कमरे का जब ताला तोड़ा गया तो रेस्क्यू टीम को वहां से कोबरा सांप के बच्चों का एक झुंड मिला। आठ घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांपों का सही से रेस्क्यू किया था और फिर उन्हें जंग में छोड़ दिया था। 

रेस्क्यू टीम को मौके से कोई बड़ा सांप नहीं मिला था, उन्हें केवल बच्चे सांप ही मिले थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कंवर के घर में गांव वालों का भींड लग गया था। सभी लोग एक साथ 12 सांप को देखने के लिए आए थे। 

Web Title: Chhattisgarh Janjgir-Champa district 5 days 5 snakes killed family members rescue team called 12 child cobras found house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे