छत्तीसगढ़ः पांच लाख सरकारी कर्मचारी 5 दिन करेंगे हड़ताल, महंगाई भत्ता और आवास किराया भत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे हल्ला बोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2022 01:41 PM2022-07-26T13:41:14+5:302022-07-26T13:42:09+5:30

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन (सीकेएएफ) के क्षेत्रीय संयोजक कमल वर्मा ने दावा किया कि हड़ताल को राज्य के सभी पांच राजस्व संभागों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

​​​​​​​Chhattisgarh Five lakh government employees strike 5 days attack against Congress government regarding dearness allowance and house rent allowance | छत्तीसगढ़ः पांच लाख सरकारी कर्मचारी 5 दिन करेंगे हड़ताल, महंगाई भत्ता और आवास किराया भत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे हल्ला बोल

भूपेश बघेल सरकार 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादों को निभाने में विफल रही है। 

Highlights डीए और एचआरए में बढ़ोतरी के लिए पांच लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।शिक्षक संघों ने भी कर्मचारियों के इस हड़ताल को समर्थन दिया है।भाजपा ने यह मुद्दा उठाया था।

रायपुरःछत्तीसगढ़ में करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता (डीए) और आवास किराया भत्ता (एचआरए) में वृद्धि की मांग करते हुए सोमवार से पांच दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी, जिस कारण पूरे प्रदेश में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन (सीकेएएफ) के क्षेत्रीय संयोजक कमल वर्मा ने दावा किया कि हड़ताल को राज्य के सभी पांच राजस्व संभागों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने बताया, ‘‘सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए और एचआरए में बढ़ोतरी के लिए पांच लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।

शिक्षक संघों ने भी कर्मचारियों के इस हड़ताल को समर्थन दिया है।’’ इससे पहले दिन में, भाजपा ने यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि भूपेश बघेल सरकार 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादों को निभाने में विफल रही है। 

Web Title: ​​​​​​​Chhattisgarh Five lakh government employees strike 5 days attack against Congress government regarding dearness allowance and house rent allowance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे