छत्तीसगढ़ की 72 सीटों पर रविवार को थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को होगा मतदान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2018 05:13 AM2018-11-18T05:13:45+5:302018-11-18T05:13:45+5:30

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 72 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले मतदान की पूरी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं.

Chhattisgarh Elections: campaign ends on Sunday, Polling will be held for 72 constituencies on November 20 | छत्तीसगढ़ की 72 सीटों पर रविवार को थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ की 72 सीटों पर रविवार को थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को होगा मतदान

रायपुर, 17 नवंबरः छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 72 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले मतदान की पूरी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. 1079 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग एक करोड़ 50 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार दूसरे चरण में एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता हैं. इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरुष और 76 लाख 38 हजार 415 महिलाएं शामिल हैं. 18 नवंबर को शाम पांच बजे सभी 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 

इसलिए रविवार को सारे स्टार प्रचारकों का अंतिम चुनाव प्रचार अभियान रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ आने की संभावना है. सर्वाधिक मतदाता विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में हैं. 

यहां कुल तीन लाख 33 हजार 472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं सबसे कम मनेंद्रगढ़ में एक लाख 31 हजार 283 मतदाता हैं. रायपुर शहर की चार सीटों में रायपुर दक्षिण में सबसे अधिक 46 प्रत्याशी मैदान में हैं तो सबसे कम बिंदानवागढ़ क्षेत्र में छह प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 19 हजार 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

दूसरे चरण में कुल 119 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं. इसमें भी सबसे अधिक महिला प्रत्याशी रायपुर नगर दक्षिण क्षेत्र में आठ महिलाएं हैं. 18 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कोई महिला प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रही हैं. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और पहले और दूसरे चरण की मतगणना 11 दिसंबर को होगी. 

Web Title: Chhattisgarh Elections: campaign ends on Sunday, Polling will be held for 72 constituencies on November 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे