छत्तीसगढ़ चुनाव: BJP ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट, दो नए प्रत्याशियों को दिया मौका

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 30, 2018 07:25 PM2018-10-30T19:25:08+5:302018-10-30T19:25:08+5:30

भाजपा ने दो मौजूदा विधायकों की टिकट काट कर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। पार्टी ने सरायपाली के विधायक रामलाल चौहान और बसना की विधायक रूप कुमारी चौधरी को इस बार टिकट नहीं दिया है।

Chhattisgarh elections: BJP releases 11 candidates list | छत्तीसगढ़ चुनाव: BJP ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट, दो नए प्रत्याशियों को दिया मौका

छत्तीसगढ़ चुनाव: BJP ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट, दो नए प्रत्याशियों को दिया मौका

छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कल घोषित 11 उम्मीदवारों के नाम के साथ ही पार्टी अब तक राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

 केवल रायपुर नगर उत्तर विधानसभा सीट के लिए अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

सूची के मुताबिक, भाजपा ने प्रेमनगर विधानसभा सीट से विजय प्रताप सिंह को, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रामानुजगंज सीट से रामकिशुन सिंह को, कोटा से काशी साहू को, जैजैपुर से कैलाश साहू को, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरायपाली से श्याम तांडी को, बसना से डीसी पटेल को, महासमुंद से पूनम चंद्राकर को, बलौदा बाजार से टेशु धुरंधर को, संजारी बालोद से पवन साहू को, गुंडरदेही से दीपक साहू को और वैशाली नगर विधानसभा सीट से विद्यारतन भसीन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने दो मौजूदा विधायकों की टिकट काट कर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। पार्टी ने सरायपाली के विधायक रामलाल चौहान और बसना की विधायक रूप कुमारी चौधरी को इस बार टिकट नहीं दिया है।

पार्टी ने गुंडरदेही से दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रहे ताराचंद साहू के पुत्र दीपक साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधान सभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा। 

पहले चरण में 12 नवंबर को बस्तर क्षेत्र के सात जिलों तथा राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए तथा 20 नवंबर को शेष 72 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। वहीं 11 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

दीपावली से पहले आएगी तेलंगाना में उम्मीदवारों की दूसरी सूची

भाजपा, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची दीपावली से पहले जारी कर सकती है। चुनाव यहां सात दिसंबर को होने हैं।

भाजपा के प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा कि दीपावली से पहले जारी होने वाली सूची में 30-40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। पार्टी ने 20 अक्तूबर को 38 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं।

Web Title: Chhattisgarh elections: BJP releases 11 candidates list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे