छत्तीसगढ़: उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर की खिड़की का शीशा चटका, मंत्री समेत कई लोग सवार थे

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:22 IST2021-05-30T22:22:42+5:302021-05-30T22:22:42+5:30

Chhattisgarh: During the landing, the window of the helicopter cracked, many people including the minister were on board | छत्तीसगढ़: उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर की खिड़की का शीशा चटका, मंत्री समेत कई लोग सवार थे

छत्तीसगढ़: उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर की खिड़की का शीशा चटका, मंत्री समेत कई लोग सवार थे

रायपुर, 30 मई छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के एक गांव में उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर की खिड़की का शीशा चटक गया, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर में सवार मंत्री एवं अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब 3:40 बजे उस समय हुई जब मंत्री सूरजपुर जिले के धारसेड़ी गांव का दौरा करने जा रहे थे, जहां एक निर्माणाधीन कुएं के ढह जाने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई थी।

मंत्री सिंहदेव के अलावा दो कर्मचारी, दो पायलट और एक इंजीनियर भी हेलीकॉप्टर पर सवार थे।

सिंहदेव ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' भैयाथान गांव के पास हेलीकॉप्टर के उतरने के दौरान मेरे साथ मौजूद दो लोगों ने खिड़की के शीशे में मामूली दरार को देखा। हालांकि, हमने सोचा कि पायलट इसको देखेंगे।''

उन्होंने कहा, '' बाद में मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लायक नहीं था क्योंकि खिड़की के शीशे में दरार आ गई थी। पायलटों के मुताबिक, दरार आने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है।''

इस बीच, राज्य सरकार ने बयान जारी कर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हेलीकॉप्टर के प्रमुख पायलट और राज्य के विमानन विभाग के अतिरिक्त निदेशक जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: During the landing, the window of the helicopter cracked, many people including the minister were on board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे