छत्तीसगढ़ः बघेल सरकार ने ताश के पत्तों की तरह फेरे अधिकारी, डीएम अवस्थी को बनाया नया डीजीपी
By भाषा | Updated: December 20, 2018 05:04 IST2018-12-20T05:04:55+5:302018-12-20T05:04:55+5:30
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए एन उपाध्याय की जगह नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया है।

छत्तीसगढ़ः बघेल सरकार ने ताश के पत्तों की तरह फेरे अधिकारी, डीएम अवस्थी को बनाया नया डीजीपी
रायपुर, 19 दिसंबरः छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की नवनिर्वाचित सरकार ने शपथ लेने के दो दिन बाद बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए एन उपाध्याय की जगह नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया है।
राज्य के गृह (पुलिस) विभाग के आदेश के अनुसार राज्य शासन ने 1986 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अवस्थी को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंपा है। अवस्थी के पास विशेष महानिदेशक नक्सल आपरेशन और महानिदेशक एसआईबी तथा ईओडब्ल्यू का भी प्रभार है।
आदेश के अनुसार राज्य शासन ने निवर्तमान डीजीपी उपाध्याय को अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ किया है। उपाध्याय भारतीय पुलिस सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं।
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री बघेल ने ईओडब्ल्यू और एसीबी के महानिदेशक मुकेश गुप्ता से प्रभार लेकर डीएम अवस्थी को दे दिया था। गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है।