छत्तीसगढ़ : सर्विस राइफल से गोली चलने से सीआरपीएफ जवान घायल

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:12 IST2021-10-01T17:12:23+5:302021-10-01T17:12:23+5:30

Chhattisgarh: CRPF jawan injured in firing from service rifle | छत्तीसगढ़ : सर्विस राइफल से गोली चलने से सीआरपीएफ जवान घायल

छत्तीसगढ़ : सर्विस राइफल से गोली चलने से सीआरपीएफ जवान घायल

रायपुर, एक अक्टूबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान अपनी एके-47 सर्विस राइफल से गोली चलने से घायल हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह खुदकुशी की कोशिश थी, या फिर राइफल से गलती से गोली चल गयी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 111 वीं बटालियन के सामेली कैंप में पूर्वाह्न करीब 10 बजे यह घटना घटी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल डी जॉन राजू ने अपनी एके-47 राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। उन्हें तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में आगे के उपचार के लिए फिर हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। ’’

एक सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह खुदकुशी की कोशिश थी, या फिर राइफल से गलती से गोली चल गयी।

उन्होंने कहा कि राजू आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: CRPF jawan injured in firing from service rifle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे