मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिया निर्देश

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:51 IST2021-10-17T21:51:20+5:302021-10-17T21:51:20+5:30

Chhattisgarh CM directs police to stop drug smuggling | मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिया निर्देश

मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिया निर्देश

रायपुर, 17 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंतरराज्यीय सीमाओं के जरिए होने वाली गांजा की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करें।

यह निर्देश ऐसे वक्त जारी किया गया है, जब दो दिन पहले ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रही एक एसयूवी ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक धार्मिक जुलूस में लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।

राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पड़ोसी राज्य से (छत्तीसगढ़ में) होने वाली गांजा की तस्करी रोकने के लिए ओडिशा पुलिस के साथ एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गांजा की तस्करी को रोकने के लिए एक मजबूत कार्य योजना तैयार करने और राज्य की सीमाओं पर स्थित चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh CM directs police to stop drug smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे