छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर की 30 हजार करोड़ रुपये के राहत की मांग, 10 हजार करोड़ तुरंत जारी करने का किया आग्रह

By सुमित राय | Published: May 9, 2020 12:07 PM2020-05-09T12:07:10+5:302020-05-09T12:07:10+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर कोरोना वायर से लड़ने में मदद के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की मांग की है और इसमें से 10 हजार करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की अपील की है।

chhattisgarh cm bhupesh baghel urges pm narendra modi to extend rs 30000 crore financial package | छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर की 30 हजार करोड़ रुपये के राहत की मांग, 10 हजार करोड़ तुरंत जारी करने का किया आग्रह

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से 30 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभूपेश बघेल ने बघेल ने पीएम को पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन की लंबी अवधि के कारण राजस्व प्राप्ति लगभग शून्य हो गई है।उन्होंने कहा कि उद्योग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र को आर्थिक सहायता देने के लिए पैकेज की जरूरत है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और ऐस में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप होने के कई राज्यों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मदद की अपील की है, ताकि जिससे उद्योग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र को आर्थिक सहायता दी जा सके।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 की वजह से उपजे आर्थिक संकट को नियंत्रित करने के लिए अगले 3 महीनों  में राज्य के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की हैं। उन्होंने पीएम मोदी से 30 हजार करोड़ में से 10 हजार करोड़ रुपये तुरंत जारी करने का आग्रह किया है।

बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन की लंबी अवधि के कारण राजस्व प्राप्ति लगभग शून्य हो गई है। वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में राज्य को केन्द्रीय करों में से प्राप्त होने वाली राशि में भी बड़ी कमी होना निश्चित है। दूसरी ओर राज्य के 56 लाख गरीब और जरूरतमंद परिवारों, जिनकी आय का कोई साधन नहीं बचा है, उनके जीवनयापन के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता पड़ रही है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 150 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 21 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना वायरस के 128 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: chhattisgarh cm bhupesh baghel urges pm narendra modi to extend rs 30000 crore financial package

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे