छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल के पिता को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी का आरोप

By विनीत कुमार | Updated: September 7, 2021 16:52 IST2021-09-07T16:46:40+5:302021-09-07T16:52:47+5:30

नंद कुमार बघेल को कोर्ट ने न्य़ायिक हिरासत में भेज दिया है। नंद कुमार बघेल को अब 21 सितंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel father arrested for making comment on Brahmins | छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल के पिता को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी का आरोप

नंद कुमार बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsभूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के लिए किया गया गिरफ्तार।कोर्ट ने नंद कुमार बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।नंद कुमार बघेल की टिप्पणी के संबंध में शनिवार को एफआईआर हुई थी दर्ज।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने नंद कुमार बघेल को मंगलवार को गिरफ्तार किया और कोर्ट ले गई। 

बाद में नंद कुमार बघेल को कोर्ट ने न्य़ायिक हिरासत में भेज दिया। नंद कुमार बघेल को अब 21 सितंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस विवाद पर बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्होंने जमानत के लिए अर्जी नहीं दी है। गजेंद्र सोनकर के अनुसार नंद कुमार बघेल के निर्देश पर उन्होंने ऐसा किया।

पुलिस ने शनिवार को दर्ज की थी एफआईआर

इससे पहले रायपुर पुलिस ने शनिवार को नंद कुमार बघेल की टिप्पणी के संबंध में एफआईआर दर्ज की थी। एक अधिकारी ने बताया कि ‘सर्व ब्राह्मण समाज’ की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात 86 वर्षीय नंद कुमार बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। 

नंद कुमार बघेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि हाल में मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर लोगों से उनका बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कथित तौर पर लोगों से ब्राह्मणों को गांव में घुसने नहीं देने का भी आह्वान किया था। 

भूपेश बघेल को देनी पड़ी थी सफाई

दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी एक बयान में कहा था कि पिता की टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है और वह इससे दुखी हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में सभी व्यक्ति बराबर है। उन्होंने कहा, 'मैं एक बेटे के तौर पर उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के नाते मैं उन्हें ऐसी गलतियों के लिए माफ नहीं कर सकता जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले वह मुख्यमंत्री का 86 वर्षीय पिता ही क्यों न हो।' 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel father arrested for making comment on Brahmins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे