छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी पर लगाये जमकर ठुमके, देखिए वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 6, 2022 05:21 PM2022-02-06T17:21:40+5:302022-02-06T17:26:10+5:30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की शादी पर रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किये और उसका वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel dances fiercely on son's marriage, watch video | छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी पर लगाये जमकर ठुमके, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी पर लगाये जमकर ठुमके, देखिए वीडियो

Highlightsभूपेश बघेल की खुशियों में शामिल होने के लिए दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रायपुर में लग चुका हैइस मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैसीएम बघेल ने बेटे की शादी समारोह का आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में किया है

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की शादी पर जमकर डांस किया। बेटे चैतन्य बघेल की शादी से बेहद खुश दिखाई दे रहे सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को डीजे पर ऐसे थिरके की देखने वाले देखते ही रह गये।

सीएम भूपेश बघेल की खुशियों में शामिल होने के लिए देशभर के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रायपुर में लग चुका है। इस मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

सीएम बघेल ने अपने इकलौते बेटे की शादी समारोह का आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में किया है। इस होटल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रिश्तेदारों के साथ जमकर नाचे और डांस का वीडियो खुद ही ट्विटर पर साझा करके अपनी खुशी का इजहार भी किया।

 

इस शादी समारोह में शामिल होने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कई अन्य बड़े नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की इस शादी कार्यक्रम को देखते हुए रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस के आला-अधिकारी पूरे शहर में चक्रमण कर रहे हैं।

इसके अलावा विवाह स्थल के आसपास सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है, इसलिए राज्य के बाहर से आने वाले वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा के लिए अलग से प्रबंध किये गये हैं।   

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel dances fiercely on son's marriage, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे