आर्थिक पैकेज पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, बोले- 3 दिन से चल रहा है निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक

By सुमित राय | Updated: May 15, 2020 18:54 IST2020-05-15T18:47:25+5:302020-05-15T18:54:11+5:30

भूपेश बघेल ने कहा, "पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है, रोज एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं।

chhattisgarh chief minister bhupesh baghel target on nirmala sitharaman and anurag thakur's Economic Package speech | आर्थिक पैकेज पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, बोले- 3 दिन से चल रहा है निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक

आर्थिक पैकेज पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। (फाइल फोटो)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों और ग्रामीण भारत के लिए दी गई राहतों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक करार दिया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें उन्होंने किसानों और ग्रामीण भारत के लिए दी गई राहतों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक करार दिया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है, रोज एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं परन्तु पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले और दूसरे चरण में किए थे ये ऐलान

कोरोना संकट से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज के पहले चरण में बुधवार (13 मई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐलान किए, जिनसे करीब 5.94 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने की बात की गई है। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों समेत छोटे कारोबारियों को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी वाला कर्ज उपलब्ध कराने और गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) तथा आवास वित्त कंपनियों को 30,000 करोड़ रुपये की नकदी सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है।

वहीं दूसरे चरण में गुरुवार (14 मई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3.16 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। जिसमें प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज, किसानों को सस्ता कर्ज और रेहड़ी पटरी वालों को कार्यशील पूंजी कर्ज उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में 23 राज्यों में मौजूद 67 करोड़ राशनकार्ड धारक (जो कुल PDS आबादी का 83 फीसदी है) अगस्त 2020 तक नेशनल पोर्टेबिलिटी के तहत लाने और मार्च 2021 से पहले 100 फीसदी नेशनल पोर्टेबिलिटी हासिल करने की बात की।

तीसरे दिन निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए फार्म-गेट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एग्री इंफ्रास्ट्रक्च र फंड स्थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तहत 20000 करोड़ रुपये का ऐलान किया।

Web Title: chhattisgarh chief minister bhupesh baghel target on nirmala sitharaman and anurag thakur's Economic Package speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे