धर्म परिवर्तन, जाति परिवर्तन किए हुए लोगों को आरक्षण जैसी सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए: BJP सांसद

By स्वाति सिंह | Published: July 16, 2018 09:55 AM2018-07-16T09:55:28+5:302018-07-16T10:23:03+5:30

भारतीय जनता पार्टी सांसद दिनेश कश्यप ने सोमवार को कहा 'जो लोग धर्म परिवर्तन, जाति परिवर्तन करते हैं उनको आरक्षण और सरकार की अन्‍य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

Chhattisgarh: BJP MP Dinesh Kashyap speaks over reservation | धर्म परिवर्तन, जाति परिवर्तन किए हुए लोगों को आरक्षण जैसी सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए: BJP सांसद

धर्म परिवर्तन, जाति परिवर्तन किए हुए लोगों को आरक्षण जैसी सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए: BJP सांसद

बस्तर, 16 जुलाई: छत्तीसगढ़ में सोमवार को धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को आरक्षित जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में शहर में रैली का आयोजन हुआ है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी सांसद दिनेश कश्यप ने सोमवार को कहा 'जो लोग धर्म परिवर्तन, जाति परिवर्तन करते हैं उनको आरक्षण और सरकार की अन्‍य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए। ' हालांकि उन्होंने यह साफ़ किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है।  बताया जा रहा है कि इस रैली में हजारों आदिवासियों के शामिल होने की संभावना है। 


ये भी पढ़ें: CM कुमारस्वामी का छलका दर्द, बोले- मुख्यमंत्री पद पर खुश नहीं, भगवान शिव की तरह हर दिन विश पी रहा हूं

आरक्षण को लेकर यह बीजेपी के नेताओं का पहला बयान नहीं है इससे पहले बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा था।  उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के जज कह रहे हैं भारत का लोकतंत्र खतरे में है, कभी कहा जा रहा है कि हम भारत संविधान को बदलने के लिए आए हैं, कभी कहा जा रहा है की हम आरक्षण को समाप्त करेंगे। संविधान की समीक्षा करेंगें। बीजेपी संसद ने आगे कहा था कि भारत के संविधान की समीक्षा करेंगे, भारत के आरक्षण को ऐसे समाप्त करेंगे कि इसका रहना ना रहना एक बराबर होगा, तो अगर भारत का संविधान से आरक्षण खत्म हो जाएगा तो देश का बहुजन समाज ही नहीं पूरे देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: सांसद राजू शेट्टी का बड़ा ऐलान, जानिए आखिर क्यों मुंबई और पुणे में रोकी जाएगी दूध की सप्लाई

यही नहीं बल्कि सावित्री बाई फुले ने 1अप्रैल को लखनऊ में आरक्षण बचाओ महारैली का आयोजन भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आरक्षण कोई सरकार के द्वारा दी भीख नहीं बल्कि प्रतिनिधित्व का मामला है। आरक्षण को खत्म करने का दुस्साहस किया गया तो भारत की धरती पर खून की नदियां बहेंगी।  उन्होंने मीडिया को बताया था कि हम अपने अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन दांव पर लगा सकते हैं। भारत का संविधान सही तरीके से लागू नहीं है। हम बहुजन लोगों को अब समानता का अधिकार नहीं दिया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Chhattisgarh: BJP MP Dinesh Kashyap speaks over reservation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे