CM कुमारस्वामी का छलका दर्द, बोले- मुख्यमंत्री पद पर खुश नहीं, भगवान शिव की तरह हर दिन विश पी रहा हूं

By भाषा | Published: July 16, 2018 12:39 AM2018-07-16T00:39:29+5:302018-07-16T00:39:29+5:30

कर्नाटक की जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में दरार के साफ संकेत देते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राज्य के महत्वपूर्ण पद पर खुश नहीं हैं और विषकंठ (भगवान शिव) की तरह जहर पी रहे हैं।

Kumaraswamy, not happy with the Chief Minister's post, said, "Like Lord Shiva, I am drinking poison every day | CM कुमारस्वामी का छलका दर्द, बोले- मुख्यमंत्री पद पर खुश नहीं, भगवान शिव की तरह हर दिन विश पी रहा हूं

CM कुमारस्वामी का छलका दर्द, बोले- मुख्यमंत्री पद पर खुश नहीं, भगवान शिव की तरह हर दिन विश पी रहा हूं

बेंगलूरू/नई दिल्ली, 15 जुलाई। कर्नाटक की जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में दरार के साफ संकेत देते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राज्य के महत्वपूर्ण पद पर खुश नहीं हैं और विषकंठ (भगवान शिव) की तरह जहर पी रहे हैं। हालांकि, उनकी पार्टी जेडी (एस) ने कहा कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

विपक्षी बीजेपी ने कुमारस्वामी की भावुक टिप्पणी को खारिज कर दिया और उन्हें ‘शानदार अभिनेता’ करार दिया। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुमारस्वामी आम आदमी को मूर्ख बना रहे हैं। 

बीती 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लड़े थे, लेकिन जब चुनाव परिणामों में खंडित जनादेश मिला तो दोनों ने मिलकर सरकार बना ली। 

जेडीएस की ओर से कुमारस्वामी के अभिनंदन के लिए शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए और नम आंखों से कहा, आप सब खुश हैं कि आपका बड़ा या छोटा भाई मुख्यमंत्री बन गया है, लेकिन मैं खुश नहीं हूं। मैं विषकंठ (संसार को बचाने के लिए विष पीने वाले भगवान शिव) की तरह जहर पी रहा हूं। 

मुख्यमंत्री की आंखों से आंसू निकलते देख पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने बुलंद आवाज में कहा, हम आपके साथ हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने लोगों से कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं ताकि एक ऐसी जनसमर्थक सरकार बने जो किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों की समस्याएं सुलझाए, लेकिन उन्होंने मुझ पर यकीन नहीं दिखाया। 

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें काफी स्नेह दिया, लेकिन वोटिंग के वक्त जेडीएस और उसके उम्मीदवारों को भूल गए। जेडीएस महासचिव और पार्टी प्रवक्ता दानिश अली ने कुमारस्वामी की टिप्पणी को तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए दावा किया कि यह महज एक भावुक आवेग था और मीडिया में मौजूद कुछ लोग इसका बहुत कुछ मतलब निकाल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई तनाव नहीं है। अली ने आरोप लगाया कि राज्य में विपक्षी भाजपा गठबंधन सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उप-मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने भी कुमारस्वामी के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। 

उन्होंने आज पत्रकारों से यहां कहा, वह ऐसा कैसे कह सकते हैं। वह निश्चित तौर पर खुश हैं। मुख्यमंत्री को हमेशा खुश रहना पड़ता है। यदि वह खुश हैं तो हम सब खुश रहेंगे। वहीं, बीजेपी की प्रदेश इकाई ने एक ट्वीट में कहा, ...और सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार जाता है....। 

पार्टी ने कुमारस्वामी की एक वीडियो क्लिप टैग करते हुए कहा, ‘‘हमारे देश ने प्रतिभावान अभिनेता पैदा किए हैं। उन अभिनेताओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कुमारस्वामी के तौर पर हमारे यहां एक और शानदार अभिनेता है, ऐसा अभिनेता जिसने अपने गजब के अभिनय कौशल से आम लोगों को हमेशा मूर्ख बनाया है। 

Web Title: Kumaraswamy, not happy with the Chief Minister's post, said, "Like Lord Shiva, I am drinking poison every day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे