छत्तीसगढ़ के बालोद में बोलेरो- ट्रक के बीच टक्कर में दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, विवाह समारोह में जा रहे थे लोग, सीएम बघेल ने किया ट्वीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2023 09:20 IST2023-05-04T08:25:59+5:302023-05-04T09:20:39+5:30

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। 

Chhattisgarh Balod 11 people killed including two children in collision between a Bolero and a truck | छत्तीसगढ़ के बालोद में बोलेरो- ट्रक के बीच टक्कर में दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, विवाह समारोह में जा रहे थे लोग, सीएम बघेल ने किया ट्वीट

तस्वीरः ANI

Highlights शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को अस्पताल भेजा जा रहा था जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

बालोदः छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पूरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतरा गांव के करीब बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बोलेरो सवार 11 लोगों की मौत हो गई। 

हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ट्वीट किया- अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले के सोरम—भठगांव के कुछ लोग बुधवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने मरकाटोला गांव जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार जब वे जगतरा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गयी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायल बच्चे को अस्पताल भेजा। बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। 

Web Title: Chhattisgarh Balod 11 people killed including two children in collision between a Bolero and a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे