छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By भाषा | Updated: October 27, 2018 02:27 IST2018-10-27T02:15:28+5:302018-10-27T02:27:20+5:30

इस चरण के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। अधिकरियों ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Chhattisgarh assembly Election 2018: Notification issued for second phase, first day three candidates nominations done by nominee | छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरूआत भी हो गई है। नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

5 नवबंर तक वापस लिए जाएंगे नामांकन

उन्होंने बताया कि आज पहले दिन रायगढ़ विधानसभा सीट , धमतरी विधानसभा सीट और दुर्ग शहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में द्वितीय चरण के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी दो नवम्बर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच तीन नवम्बर को होगी और पांच नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।

इस चरण के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। अधिकरियों ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

दो चरणों में होंगे मतदान

छत्तीसगढ में दो चरणों में मतदान कराये जाने की घोषणा की गई है। पहले चरण में 12 नवंबर को बस्तर क्षेत्र के सात जिलों तथा राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के ​लिए मतदान होगा। वहीं 20 नवंबर को 72 विधानसभा सीटों के​ लिए मतदान होगा। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस ने प्रथम चरण के 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

प्रथम चरण में जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह और दो मंत्री चुनाव मैदान में है। वहीं दूसरे चरण में रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक और रायपुर कलेक्टर की नौकरी छोड़कर राजनीति में गए ओपी चौधरी की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

राज्य में भाजपा पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है। वहीं कांग्रेस लगातार सत्ता वापसी के प्रयास में है। वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 90 विधानसभा में से 49 सीटों पर तथा कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं एक-एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायक जीते थे।

Web Title: Chhattisgarh assembly Election 2018: Notification issued for second phase, first day three candidates nominations done by nominee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे