छत्तीसगढ़ : दो दिनों में 38 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:39 IST2021-07-16T21:39:15+5:302021-07-16T21:39:15+5:30

chhattisgarh: 38 jawans confirmed to be infected with corona virus in two days | छत्तीसगढ़ : दो दिनों में 38 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ : दो दिनों में 38 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 16 जुलाई छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में पिछले दो दिनों में 38 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन सभी का इलाज कोविड केयर सेंटर में हो रहा है।

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक जुलाई को राज्य के कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और बस्तर जिले से पुलिस के जवान प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंचे थे। प्रशिक्षण से पहले जवानों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें से सुकमा जिले से आए पांच जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

उन्होंने बताया कि संक्रमित जवानों को अलग कर उनका इलाज किया जा रहा था। इस दौरान एक अन्य जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद प्रशिक्षण स्कूल में शिविर लगाकर सभी की जांच की गई। 626 जवानों की जांच हुई जिनमें से बृहस्पतिवार को 35 जवानों और शुक्रवार को की गई जांच में स्‍टाफ से तीन अन्य लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

जिले के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मिथलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पीटीएस के अधिकारी-कर्मचारियों की कोविड जांच की गई जिनमें तीन और संक्रमित मिले हैं।

चौधरी ने बताया कि आज लगभग डेढ़ सौ नमूने लिए गए थे। संक्रमित जवानों की स्थिति ठीक है। एकलव्‍य स्‍कूल में तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर में उनका इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: chhattisgarh: 38 jawans confirmed to be infected with corona virus in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे