छत्तीसगढ़: सुकुमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, कल से थे गायब आज मिले शव

By स्वाति सिंह | Published: March 22, 2020 03:23 PM2020-03-22T15:23:51+5:302020-03-22T15:23:51+5:30

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने इस हमले में बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराने का दावा किया है।

Chhattisgarh: 17 soldiers ost their lives in Sukuma Naxalite attack, bodies were missing since yesterday | छत्तीसगढ़: सुकुमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, कल से थे गायब आज मिले शव

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनक्सली हमले में 17 जवान शहीद हुए मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हुए और 14 जवानों के घायल होने की खबर है। वहीं, सुरक्षा बलों ने इस हमले में बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराने का दावा किया है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में कोराजगुड़ा पहाड़ी के करीब जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में 14 जवान घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 12 जवानों की हालत सामान्य है तथा दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल 13 जवानों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। करीब 150 जवानों की टीम अभी जंगल में ही रुकी हुई है। 

उन्होंने बताया कि जिले के एलमागुंडा गांव के करीब नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद चिंतागुफा, बुरकापाल और तेमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के दल को गश्ती पर रवाना किया गया था। 

उन्होंने बताया कि जब दोपहर बाद 2.30 बजे दल कोराजगुंडा पहाड़ी पर था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ चलने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सुरक्षा बल के 14 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंगल के भीतर नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 
 

Web Title: Chhattisgarh: 17 soldiers ost their lives in Sukuma Naxalite attack, bodies were missing since yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे