लाइव न्यूज़ :

विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी-कांग्रेस नहीं, सबसे पहले समाजवादी पार्टी मार ले गई नामांकन में बाजी

By भाषा | Updated: October 19, 2018 05:59 IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए पर्चा दाखिल होने शुरू हो गए हैं। इसमें पहले दिन जहां-जहां बड़ी-बड़ी पार्टियां योजना ही बनाते रह गईं, वहीं समाजवादी पार्टी पहली बाजी मार ले गई। 

Open in App

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर से संतोष पुनेम ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं दंतेवाड़ा से निर्दलीय के तौर पर छबिन्द्र कर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शेष किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

छबिंद्र कर्मा राज्य के पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के पुत्र है। झीरम घाटी हमले में महेंद्र कर्मा की हत्या के बाद कांग्रेस ने उनकी पत्नी देवती कर्मा को टिकट दी थी। देवती कर्मा दंतेवाड़ा से विधायक हैं। लेकिन इस बार के चुनाव में देवती कर्मा को अपने बेटे ​छबिंद्र कर्मा के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक छबिंद्र ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तब उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ने का फैसला किया है।

राज्य में पहले चरण के लिए कांग्रेस ने 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने देवती कर्मा को एक बार फिर दंतेवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण में 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

प्रथम चरण में 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिलाएं, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

टॅग्स :छत्तीसगढ़ चुनावसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो