छठ पूजा भारत की आस्था और गौरवशाली परंपरा की मिसाल: सोनिया

By भाषा | Published: November 20, 2020 11:47 AM2020-11-20T11:47:53+5:302020-11-20T11:47:53+5:30

Chhath Puja exemplifies the faith and glorious tradition of India: Sonia | छठ पूजा भारत की आस्था और गौरवशाली परंपरा की मिसाल: सोनिया

छठ पूजा भारत की आस्था और गौरवशाली परंपरा की मिसाल: सोनिया

नयी दिल्ली, 20 नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताअें ने छठ पूजा के मौके पर शुक्रवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि अस्त होते और उदीयमान सूर्य की अराधना का यह पर्व भारत की आस्था एवं गौरवशाली परंपरा की एक मिसाल है।

सोनिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ सूर्य की उपासना दुनिया की अनेक प्राचीन संस्कृतियों में भिन्न भिन्न रूपों में रही है तथा भारत में सूर्यदेव की पूजा की परंपरा आदि काल से चली आ रही है। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा झारखंड सहित देश के अनेक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर होने से हमें जीवन मे स्वच्छता, भाईचारे तथा मर्यादा का पालन करने का संदेश भी मिलता है।’’

उनके अनुसार, डूबते सूर्य की पूजा के पश्चात उदीयमान सूर्य की पूजा हमारी सर्वोच्च आस्था तथा गौरवशाली परंपरा की एक ऐसी मिसाल है जो भारत की अद्भुत संस्कृति को प्रकट करता है।

सोनिया ने कोरोना काल में हो रही छठ पूजा के अवसर व्रत रखने वाले लोगों तथा उनके परिजनों से सावधानी बरतने की अपील भी की।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एक ऐसा व्रत-पूजन जो उगते और डूबते सूरज दोनों का ही महत्व दर्शाता है: छठ पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मइया सबका कल्याण करें।’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘छठ पूजा महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। सुख-समृद्धि के प्रतीक सूर्य देव की कृपा धरती के सभी जीव-जंतुओं पर बनी रहे।’’

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी लोगों की छठ पूजा की बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhath Puja exemplifies the faith and glorious tradition of India: Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे