Chhath Puja 2023: दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगे शराब के ठेके, छठ पूजा के कारण सरकार ने लिया फैसला

By अंजली चौहान | Published: November 17, 2023 01:41 PM2023-11-17T13:41:21+5:302023-11-17T13:42:51+5:30

उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी क्योंकि रविवार को सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) को सूखा दिवस घोषित किया गया है।

Chhath Puja 2023 Liquor vends will remain closed in Delhi on November 19 government took the decision due to Chhath Puja | Chhath Puja 2023: दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगे शराब के ठेके, छठ पूजा के कारण सरकार ने लिया फैसला

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकार ने छठ पूजा के मौके पर ड्राई डे की घोषणा की है। 19 नवंबर को पूरी दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि निम्नलिखित तिथि को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी एल-1, एल1एफ, एल-2, द्वारा "शुष्क दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।

एल-3, एल-4, एल-5, एल-6, एल-6एफजी, एल-6एफई, एल-8, एल-9, एल-10, एल-11, एल-14, एल-18, एल- 23, एल-23एफ, एल-25, एल-26, एल-31, एल-32, एल-33, एल-34 और एल-35 उत्पाद शुल्क विभाग के लाइसेंसधारक और दिल्ली में स्थित अफीम की दुकानें: प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी 19.11.2023 (छठ पूजा) को बंद रहेंगी। 

आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त सूची में किए गए किसी भी बदलाव के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे। सभी लाइसेंसधारी इस आदेश को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में किसी विशिष्ट स्थान पर प्रदर्शित करेंगे। आदेश में कहा गया है कि लाइसेंसधारी के व्यावसायिक परिसर को ड्राई डे पर बंद रखा जाएगा। 

दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन दिल्ली में ड्राई डे है उसी दिन वर्ल्ड कप फाइनल भी है जो कि अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि छठ दिल्ली में बसे पूर्वाचल - पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासियों द्वारा सूर्य की पूजा के लिए मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है।

Web Title: Chhath Puja 2023 Liquor vends will remain closed in Delhi on November 19 government took the decision due to Chhath Puja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे