Bageshwar Dham: हाथरस कांड के बाद... अब बागेश्वर धाम, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भक्तों से अपील
By धीरज मिश्रा | Updated: July 3, 2024 16:04 IST2024-07-03T16:02:55+5:302024-07-03T16:04:39+5:30
Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है।

Photo credit twitter
Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है। शास्त्री जी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने के लिए सैकड़ों की तदाद में भक्त बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को व्याकुल कर दिया है साथ ही चिंतित भी कर दिया है।
अतिआवश्यक सूचना…
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024
पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H
अब उन्होंने अपने भक्तों के नाम एक संदेश जारी किया है। शास्त्री जी ने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि घर से ही अभी कुछ दिनों तक बालाजी सरकार की आराधना करे। किसी तरीक़े की होनी अनहोनी ना हो जाए इसी लिए सभी जनता को सचेत किया गया है। आज अथाह भीड़ धाम पर आयी थी।
पुलिस की क्या है तैयारी
एसपी अगम जैन ने बताया कि बागेश्वर धाम में कार्यक्रम के लिए हमारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू हैं। हमारी टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है और उसी के अनुसार सभी की ड्यूटी भी लगाई है। प्रशासन की टीम, मेडिकल टीम, सभी वहां मौजूद रहेंगे।
Chhatarpur, Madhya Pradesh: Preparations are underway at Bageshwar Dham for the birthday celebrations of Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri. His birthday falls on July 4th, and a large number of his followers and devotees are continuously arriving at Bageshwar Dham.
— IANS (@ians_india) July 3, 2024
"Our… pic.twitter.com/fRKcAaCEfx
मालूम हो कि पुलिस प्रशासन के लिए भी यह एक चुनौती होगी कि यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए। क्योंकि, पूर्व में बीते दिनों ही यूपी के हाथरस में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। वहीं, 30 से अधिक घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कुमार शास्त्री सनातन की बात करते हैं। वह कहते हैं कि वह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनता देखना चाहते हैं और इसी ओर वह कार्य कर रहे हैं। वह बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों करोड़ों फैंस हैं। इतनी कम उम्र में उनके कार्यक्रमों में लाखों की भीड़ आती है। वह पर्चा लिखकर भक्त की पीड़ा बताते हैं।