चेन्नई में बीजेपी महासचिव एच राजा समेत 311 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर, मरीना बीच पर कर रहे थे प्रदर्शन

By एएनआई | Published: January 2, 2020 03:21 PM2020-01-02T15:21:53+5:302020-01-02T15:21:53+5:30

बीजेपी के 311 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ये सभी कार्यकर्ता बुधवार (1 जनवरी) को  मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 143,145 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Chennai: FIR against 311 workers, including BJP National Secretary H Raja, were protesting at Marina Beach | चेन्नई में बीजेपी महासचिव एच राजा समेत 311 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर, मरीना बीच पर कर रहे थे प्रदर्शन

चेन्नई: भाजपा राष्ट्रीय सचिव एच राजा समेत 311 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर, मरीना बीच पर कर रहे थे प्रदर्शन

Highlightsबीजेपी के 311 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। तमिल लेखक को पेराम्बलूर से गिरफ्तार किया गया।

चेन्नई में गुरुवार (2 जनवरी) को बीजेपी के 311 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मरीना बीच पर प्रदर्शन करने के चलते मामला दर्ज किया है। इसमें राष्ट्रीय महासचिव एच राजा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एच राजा, पोन राधाकृष्णन, एल गणेशन और सीपी राधाकृष्णन को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया है जब ये लोग गांधी की मूर्ति के पास मरीना बीच (Marina Beach) पर प्रदर्शन करने कर रहे थे।

ये तमिल लेखक नेल्लई कन्नन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने पर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। 

पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 145 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, तमिल लेखक को पेराम्बलूर से गिरफ्तार किया गया। लेखक ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के खिलाफ 'नागरिकता संशोधन कानून'  विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान घृणित भाषण देने के आरोप में हिरासत में लिया है। 

बीजेपी नेताओं  की शिकायतों के आधार पर लेखक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504(1), 505(1) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Chennai: FIR against 311 workers, including BJP National Secretary H Raja, were protesting at Marina Beach

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे