पेट्रोल पंप उपभोक्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र जांचें : औरंगाबाद नगर निगम

By भाषा | Updated: November 5, 2021 16:46 IST2021-11-05T16:46:33+5:302021-11-05T16:46:33+5:30

Check Kovid-19 vaccination certificate of petrol pump consumers: Aurangabad Municipal Corporation | पेट्रोल पंप उपभोक्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र जांचें : औरंगाबाद नगर निगम

पेट्रोल पंप उपभोक्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र जांचें : औरंगाबाद नगर निगम

औरंगाबाद, पांच नवंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम ने पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया है कि वे 30 नवंबर से उपभोक्ताओं के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच करें। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद नगर निगम (एएमएसी) ने यह कदम शहर में अधिकतर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के इरादे से उठाया है।

एएमसी के आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय द्वारा पेट्रोल पंपों को जारी निर्देश में कहा गया है कि उन्हें उपभोक्ताओं के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच करनी चाहिए और उन ग्राहकों को छूट दी जा सकती है जिन्हें 30 नवंबर के बाद दूसरी खुराक दी जानी है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अंतर जिला और अंतर राज्य बस सेवा देने वाले ऑपरेटरों से भी यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय ने स्विमिंग पूल, सभागार, दुकानों, उद्योगों और निजी कार्यालयों जैसे प्रतिष्ठानों को भी कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण हुआ हो और वे केवल ऐसे लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दें जिन्होंने कोविड का टीका लगवाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Check Kovid-19 vaccination certificate of petrol pump consumers: Aurangabad Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे