छत्तीसगढ़ः BJP विधायक को जान से मारने की दी गई धमकी, विधानसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही हुई बाधित

By भाषा | Published: November 27, 2019 08:42 PM2019-11-27T20:42:11+5:302019-11-27T20:42:11+5:30

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मंगलवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने विधायक अजय चंद्राकर के मोबाइल पर फोन कर अभद्र व्यवहार किया था। विधायक ने पुलिस महानिदेशक को फोन पर तत्काल इस घटना की सूचना दी थी।

Chattisgarh: BJP MLA from Chhattisgarh was allegedly threatened over phone by a sand miner | छत्तीसगढ़ः BJP विधायक को जान से मारने की दी गई धमकी, विधानसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही हुई बाधित

File Photo

Highlightsछत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को विपक्ष के सदस्यों ने पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता धरम लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी दी गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को विपक्ष के सदस्यों ने पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता धरम लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह गंभीर मामला है।

कौशिक ने कहा, ‘‘राज्य सरकार विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को संरक्षण प्राप्त है इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह गंभीर मामला है कि विधानसभा सत्र चल रहा है और विधायक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।’’

बाद में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, ‘‘मंगलवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने विधायक अजय चंद्राकर के मोबाइल पर फोन कर अभद्र व्यवहार किया था। विधायक ने पुलिस महानिदेशक को फोन पर तत्काल इस घटना की सूचना दी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गुप्तचर शाखा ने फोन करने वाले की पहचान की और रात में ही दुर्ग पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।’’ साहू ने बताया, ‘‘आरोपी का नाम जसपाल सिंह रंधावा है। वह दुर्ग का रहने वाला है।’’

उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया, ‘‘उसका रेत खदान का व्यवसाय है तथा धमतरी जिले के देवरी, बिलादा, हथबंद और अम्लीडीह में रेत का काम चलता है। पड़ोसी ग्राम हथबंद में नवीन चंद्राकर और नागू चंद्राकर का रेत का काम चल रहा है, लेकिन उसका रेत का कार्य बंद करा दिया गया है, जिससे वह परेशान था।’’

मंगलवार को गांव वालों ने जसपाल सिंह को विधायक का नंबर दिया और इस पर बात करने को कहा। आरोपी रंधावा ने फोन पर बात कर विधायक से अभद्र व्यवहार किया। गृह मंत्री ने बताया कि रंधावा को दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उसे अदालत के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘विधायक ने प्राथमिकी दर्ज कराने से मना किया है। अगर वह चाहेंगे तो तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर यथोचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रात्रि में ही विधायक को अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी उपलब्ध कराए गए थे, जिन्हें स्वयं विधायक के अनुरोध पर आज वापस लिया जा रहा है।’’

मंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार और पुलिस, विधायकों तथा सभी जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। मंत्री के वक्तव्य के बाद विपक्ष के नेता कौशिक ने कहा, ‘‘पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए थी। जब विधायक चंद्राकर ने स्वयं इसकी सूचना मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक को फोन पर दी तब उन्हें मामला दर्ज करवाने की जरूरत क्यों है।’’

वहीं, विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, ‘‘राज्य के गृह मंत्री ने अपने वक्तव्य में जिन गांवों की जानकारी दी है जहां से आरोपी रेत खुदाई का कार्य करते हैं वह उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने न तो किसी को रेत खुदाई रोकने के लिए कहा है और न ही किसी रेत खुदाई करने वाले से उनका संबंध है।’’

Web Title: Chattisgarh: BJP MLA from Chhattisgarh was allegedly threatened over phone by a sand miner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे