भारत के खिलाफ युद्ध का षड्यंत्र रचने के आरोप में एलईटी के दो आतंकवादियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

By भाषा | Published: February 22, 2021 08:16 PM2021-02-22T20:16:45+5:302021-02-22T20:16:45+5:30

Chargesheet filed against two LeT terrorists for conspiring to wage war against India | भारत के खिलाफ युद्ध का षड्यंत्र रचने के आरोप में एलईटी के दो आतंकवादियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

भारत के खिलाफ युद्ध का षड्यंत्र रचने के आरोप में एलईटी के दो आतंकवादियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

बेंगलुरू, 22 फरवरी एनआईए ने यहां सोमवार को एक विशेष अदालत में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया। एक अधिकारी ने बताया कि विध्वंसक गतिविधियों का षड्यंत्र रचने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप के अलावा देश में हिंदू समुदाय की मुख्य हस्तियों की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है।

देश की प्रमुख जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलुरू के डॉ. सबील अहमद और हैदराबाद के असदुल्ला खान के खिलाफ भादंसं और अवैध गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत आरोपपत्र दायर किया गया है।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि मामला अगस्त 2012 में बेंगलुरू में दर्ज किया गया था जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और हरकत उल जिहाद ए इस्लाम द्वारा भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का षड्यंत्र रचने और विध्वंसक गतिविधियां चलाने के आरोपों से जुड़ा हुआ है।

अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरू और हुबली, महाराष्ट्र के नांदेड़ और तेलंगाना के हैदराबाद में हिंदू समुदाय की प्रमुख हस्तियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए अवैध हथियार और गोलियां खरीदी थीं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नवंबर 2012 में फिर से मामला दर्ज किया और 17 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chargesheet filed against two LeT terrorists for conspiring to wage war against India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे