चन्नी ने वार्षिक श्रीकृष्ण-बलराम रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ घोषित किया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:08 IST2021-12-19T22:08:57+5:302021-12-19T22:08:57+5:30

Channi declares annual Shri Krishna-Balram Rath Yatra as 'state festival' | चन्नी ने वार्षिक श्रीकृष्ण-बलराम रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ घोषित किया

चन्नी ने वार्षिक श्रीकृष्ण-बलराम रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ घोषित किया

लुधियाना, 19 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को वार्षिक श्री कृष्ण-बलराम रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ घोषित किया।

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने लुधियाना के इस्कॉन मंदिर के लिए भी 2.51 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने दुर्गा माता मंदिर के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा को ‘‘राज्य उत्सव’ के तौर पर हर साल पंजाब सरकार द्वारा मनाया जाएगा।

भगवद गीता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र पुस्तक ने सभी के जीवन को दिशा दी है। युवाओं को भगवद गीता की शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए और अपने जीवन में उनका अनुकरण करना चाहिए।’’

चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार पटियाला में भगवद गीता और रमायण अनुसंधान केंद्र विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पुस्तकें प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत हैं जो हमारे बेहतर जीवन के लिए मार्गदर्शन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi declares annual Shri Krishna-Balram Rath Yatra as 'state festival'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे