New Rules from 1 Nov 2023: एक नवंबर से हो रहे बदलाव, डालेंगे आपके सामान्य जीवन पर असर

By धीरज मिश्रा | Published: October 31, 2023 06:30 PM2023-10-31T18:30:18+5:302023-10-31T18:36:33+5:30

एक नवंबर से नए माह की शुरुआत से ही कई वित्तीय बदलाव भी होने जा रहे हैं। जिसका असर आप के सामान्य जीवन पर पड़ेगा। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस त्योहारी सीजन में क्या महंगा और क्या सस्ता होने जा रहा है। मालुम हो कि नवंबर माह में कई त्योहार हैं।

Changes happening from 1 November will affect your normal life | New Rules from 1 Nov 2023: एक नवंबर से हो रहे बदलाव, डालेंगे आपके सामान्य जीवन पर असर

फाइल फोटो

Highlightsनवंबर माह में बैंकों में रहेंगी अधिक छुट्टियां एक नवंबर को सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी के दामों को तय करती हैत्योहारी सीजन में सिलेंडर के दामों पर सरकार लेगी फैसला

New Rules from 1 Nov 2023: अक्टूबर का महीना 31 तारीख को (मंगलवार) खत्म हो गया। बुधवार से नए माह नवंबर की शुरुआत होगी। हल्की हल्की सर्दी के बीच नए माह की शुरुआत से ही कई वित्तीय बदलाव भी होने जा रहे हैं। जिसका असर आप के सामान्य जीवन पर पड़ेगा। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस त्योहारी सीजन में क्या महंगा और क्या सस्ता होने जा रहा है। मालुम हो कि नवंबर माह में कई त्योहार हैं। 

बैंक के काम जल्द निपटाए, कई छट्टियां हैं

नवंबर माह में दीपावली से लेकर छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, भाई दूज सहित कई छुट्टियां भी हैं। ऐसे में जिन्हें बैंक के कामकाज हैं उन्हें जल्द ही बैंक खुलते अपना काम पूरा कर लेना चाहिए। खासतौर पर त्योहार के सीजन में बैंकों को खाताधारकों के चैक क्लियर करवाने में काफी समय लग जाता है। इसलिए, इस माह जितना जल्दी हो सके बैंकों में चैक क्लियर होने के लिए डाल देना चाहिए। साथ ही छुट्टियों के हिसाब से एक लिस्ट बना ले। जिससे बैंक से संबंधित काम करने में परेशानी न हो। वहीं बैंक कर्मियों पर भी इस माह काम का दबाव अधिक रहने वाला है। 

सिलेंडर के दाम होते हैं तय

साल में 12 माह होते हैं और हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी, पीएलजी और सीएनजी के दामों को तय करती है। दीपावली त्योहार नजदीक है। ऐसे में देखना होगा कि इस माह सरकार दामों में वृद्धि करने जा रही है या फिर दामों को नहीं बढ़ाया जाएगा। यानि, कि जितने रुपये में अभी गैस सिलेंडर मिल रहा है। उसी दाम में इस माह में भी सिलेंडर मिलेगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने बीते कुछ समय पहले ही गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की थी। 

छूट जारी रहेगी या नहीं, होगा फैसला

केंद्र की मोदी सरकार ने इलेक्ट्रोनिक आइटम जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य उपकरण पर इंपोर्ट करने पर छूट दी थी। देखने वाली बात होगी कि सरकार के द्वारा इन आइटम पर मिल रही छूट क्या इस माह भी जारी रहेगी या फिर सरकार की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा। 

Web Title: Changes happening from 1 November will affect your normal life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे