जेल से रिहा हुए भीम आर्मी का प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, कहा-देश बांटने वालों के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

By स्वाति सिंह | Published: January 17, 2020 01:48 AM2020-01-17T01:48:36+5:302020-01-17T01:48:36+5:30

Chandrashekhar Azad, chief of Bhim Army, released from jail, said - movement will continue against those who divide the country | जेल से रिहा हुए भीम आर्मी का प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, कहा-देश बांटने वालों के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

भीम आर्मी प्रमुख को 21 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

Highlights भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार की रात तिहाड़ जेल से रिहा किया गया।रिहाई के बाद आजाद ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया

 भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार की रात तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। चंद्रशेखर को पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। आजाद के संगठन ने पुलिस की अनुमति के बगैर 20 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च का आयोजन किया था। रिहा होने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून वापस नहीं लिया जाता, उनका आंदोलन संवैधानिक रूप से जारी रहेगा।

उन्होंने कहा 'जो लोग देश को बांटना चाहते हैं, हम उनके खिलाफ हैं। हम शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास जामा मस्जिद और रविदास मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च में भी जाएंगे।

भीम आर्मी प्रमुख को 21 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को जमानत दी थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ राहत दी थी। आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा था कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे।

अदालत ने यह भी कहा था कि सहारनपुर जाने से पहले आजाद जामा मस्जिद समेत दिल्ली में कही भी जाना चाहते हैं, तो पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट करेगी। न्यायाधीश ने कहा था कि विशेष परिस्थितियों में विशेष शर्तों की जरूरत होती है। 

Web Title: Chandrashekhar Azad, chief of Bhim Army, released from jail, said - movement will continue against those who divide the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे