चलचित्रम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन तरीके से होगा

By भाषा | Updated: July 10, 2021 15:54 IST2021-07-10T15:54:31+5:302021-07-10T15:54:31+5:30

Chalachitram National Film Festival will be organized online | चलचित्रम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन तरीके से होगा

चलचित्रम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन तरीके से होगा

गुवाहाटी, 10 जुलाई चलचित्रम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 10 अगस्त से ऑनलाइन तरीके से आयोजन होगा। इससे पहले इसका आयोजन मार्च में होने वाला था।

महोत्सव के निदेशक उत्पल दत्त की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कोविड-19 महामारी की वजह से अब महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन तरीके से करने का निर्णय लिया गया है।

इस महामारी की वजह से फिल्म प्रतियोगिताओं में भी कुछ बदलाव किए गए हैं और साथ ही भागीदारी शुल्क भी कम किया गया है। 'हमारी धरोहर हमारा गौरव' विषय पर फिल्में 'फिल्म फ्रीवे' के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती हैं और प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chalachitram National Film Festival will be organized online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे