चकमा स्वायत्तशासी जिला परिषद के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के मार्फत हटाया गया
By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:10 IST2021-03-26T20:10:31+5:302021-03-26T20:10:31+5:30

चकमा स्वायत्तशासी जिला परिषद के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के मार्फत हटाया गया
आइजोल, 26 मार्च चकमा स्वायत्तशासी जिला परिषद के अध्यक्ष एच. अमरेश चकमा को शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से उनके पद से हटा दिया गया।
सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के कार्यकारी सदस्य मोहन चकमा ने प्रस्ताव पेश किया।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि परिषद के बजट सत्र की पहली बैठक में एमएनएफ के आठ सदस्यों और भाजपा के सात सदस्यों ने उन्हें हटाने के पक्ष में मतदान किया।
मतदान के दौरान अध्यक्ष अमरेश चकमा सहित एमएनएफ के चार सदस्य अनुपस्थित रहे।
इसमें बताया गया कि बैठक की कार्यवाही चलाने वाले उपाध्यक्ष मोहेश बोरान ने घोषणा की कि सीएडीसी के अध्यक्ष को बहुमत से हटा दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।