महा मूवी चैनल के सीईओ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 19, 2021 11:31 PM2021-01-19T23:31:57+5:302021-01-19T23:31:57+5:30

CEO of Maha Movie Channel arrested in case of copyright infringement | महा मूवी चैनल के सीईओ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार

महा मूवी चैनल के सीईओ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार

मुंबई, 19 जनवरी मुंबई पुलिस ने कथित कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में ‘महा मूवी’ टेलीविजन चैनल के सीईओ संजय वर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वर्मा कथित टीआरपी घोटाले में भी एक वांछित आरोपी हैं।

अधिकारी ने बताया कि वर्मा को मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि यहां जुहू थाने में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था और इसकी जांच सीआईयू को सौंपी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि जांच में वर्मा की कथित भूमिका सामने आई, जिसके बाद सीआईयू की टीम ने उनसे पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान वर्मा ने अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि महा मूवी चैनल ने 10 जून से 10 नवंबर 2020 के बीच अवैध रूप से ''जंजीर'', ''लावारिस'', ''जादूगर'', ''मोहब्बत के दुश्मन'', ''मुकद्दर का सिकंदर'' जैसी फिल्मों का प्रसारण किया।

अधिकारी ने बताया कि इन फिल्मों के कॉपीराइट पुनीत मेहरा की कंपनी के पास हैं जोकि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रकाश मेहरा के बेटे हैं।

उन्होंने बताया कि मेहरा ने कभी इन फिल्मों के कॉपीराइट किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति को नहीं बेचे थे।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नौ और लोग वांछित हैं।

उल्लेखनीय है कि कथित टीआरपी धांधली के मामले में हाल में दाखिल एक आरोप पत्र में कहा गया है कि हंसा रिसर्च एजेंसी के एक अधिकारी ने कुछ घरों को ‘महा मूवी’, ‘बॉक्स सिनेमा’, ‘फक्त मराठी’ और ‘रिपब्लिक टीवी’ चैनल देखने के लिए धन दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CEO of Maha Movie Channel arrested in case of copyright infringement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे