‘काइट’ के सीईओ को एनसीईआरटी के सलाहकार बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया गया

By भाषा | Updated: November 29, 2020 17:29 IST2020-11-29T17:29:58+5:302020-11-29T17:29:58+5:30

CEO of 'Kite' appointed as member on NCERT Advisory Board | ‘काइट’ के सीईओ को एनसीईआरटी के सलाहकार बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया गया

‘काइट’ के सीईओ को एनसीईआरटी के सलाहकार बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया गया

तिरुवनंतपुरम, 29 नवंबर केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनवर सादात को एनसीईआरटी के सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि ‘काइट’ राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की नोडल एजेंसी है जबकि राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा का शीर्ष निकाय है।

एनसीईआरटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अनवर की शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुभव एवं विशेषज्ञता को देखते हुए तीन साल के लिए उनकी नियुक्ति केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवायजरी बोर्ड (आईएबी) में की गई है।

यह बोर्ड विभिन्न राज्यों के प्रस्तावों की मुख्य रूप से समीक्षा और सिफारिश करता है।

अनवर के अलावा बोर्ड में इसरो, इग्नू और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विशेषज्ञ बतौर सदस्य शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CEO of 'Kite' appointed as member on NCERT Advisory Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे