केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 26, 2024 12:02 IST2024-08-26T12:02:30+5:302024-08-26T12:02:46+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की तैयारी है। यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले हुआ है। गृह मंत्रालय के अनुसार, नए जिले ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे।

Centre to create 5 new districts in Ladakh, Home Minister Amit Shah makes big announcement | केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार बनाएगी लद्दाख में 5 नए जिले, गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की तैयारी है।यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले हुआ है। गृह मंत्रालय के अनुसार, नए जिले ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की तैयारी है। यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले हुआ है। गृह मंत्रालय के अनुसार, नए जिले ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे।

सोशल मीडिया पर अमित शाह ने कहा कि यह निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया है, और नए जिले सरकार द्वारा प्रदान किए गए लाभों को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाएंगे। 

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। नए जिले, अर्थात् ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Web Title: Centre to create 5 new districts in Ladakh, Home Minister Amit Shah makes big announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे