केंद्र सरकार का फैसला, UGC को खत्म कर हायर एजुकेशन कमिशन को लाने की तैयारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 28, 2018 03:28 IST2018-06-28T03:28:28+5:302018-06-28T03:28:28+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मसौदा अधिनियम के बारे में विभिन्न शिक्षाविदों, शिक्षा से जुड़े पक्षकारों एवं आम लोगों से 7 जुलाई 2018 तक सुझाव देने की अपील की है। 

Centre goverment to scrap UGC, bring in Higher Education Commission | केंद्र सरकार का फैसला, UGC को खत्म कर हायर एजुकेशन कमिशन को लाने की तैयारी

केंद्र सरकार का फैसला, UGC को खत्म कर हायर एजुकेशन कमिशन को लाने की तैयारी

नई दिल्ली, 28 जून: केंद्र सरकार ने भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (यूजीसी निरसन अधिनियम) 2018 से संबंधित मसौदा अधिनियम पर विभिन्न पक्षकारों से सुझाव मांगा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मसौदा अधिनियम के बारे में विभिन्न शिक्षाविदों, शिक्षा से जुड़े पक्षकारों एवं आम लोगों से 7 जुलाई 2018 तक सुझाव देने की अपील की है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था बनाने की दिशा में नियामक एजेंसियों में सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की पहल की है। इस उद्देश्य से नियामक ढांचा तैयार करने और यूजीसी अधिनियम के पुनर्गठन के लिये बजट में घोषणा की गई थी । उच्च शिक्षा में सुधार की कवायद के तहत कई कदम पहले ही उठाये गए हैं जिसमें नैक सुधार, विश्वविद्यालयों को ग्रेड के अनुरूप स्वायत्ता संबंधी नियमन, कालेजों को स्वायत्त दर्जा प्रदान करना, दूरस्थ शिक्षा के लिये नियमन, आनलाइन डिग्रियों के नियमन शामिल है । 

अधिकारी ने बताया कि यह मसौदा अधिनियम सरकार के नियामक प्रणाली में सुधार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है जिसमें शिक्षा प्रणाली के समग्र विकास और अधिक स्वायत्ता प्रदान करने की पहल पर जोर दिया गया है ।इसमें मुख्य रूप से अनावश्यक जांच की व्यवस्था को समाप्त कर मेधा के आधार पर निर्णय लेने और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया है । इसमें भारतीय उच्च शिक्षा आयोग :एचईसीआई: को अकादमिक स्तर को बेहतर बनाने और पठन पाठन पर खास ध्यान देने पर जोर देने की बात कही गई है ।

Web Title: Centre goverment to scrap UGC, bring in Higher Education Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे