लाइव न्यूज़ :

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों को किया आश्वस्त, कहा- GST क्षतिपूर्ति के वादे को पूरा करेगी मोदी सरकार

By भाषा | Published: December 13, 2019 5:42 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में अतिरिक्त अनुदान मांगों पर संसद की मंजूरी के लिये हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। चर्चा के दौरान कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने जीएसटी मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। ये दल जानना चाहते थे कि उन्हें कब यह मुआवजा दिया जायेगा।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को राज्यों को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई की अपनी प्रतिबद्धता को निभाएगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि केन्द्र कब तक यह भरपाई कर देगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को राज्यों को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई की अपनी प्रतिबद्धता को निभाएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि केन्द्र कब तक यह भरपाई कर देगा। राज्यों की शिकायत है कि उन्हें जीएसटी राजस्व में होने वाले कमी की अगस्त से भरपाई नहीं की जा रही है।देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होते समय केन्द्र ने राज्यों से वादा किया था कि उनके राजस्व में होने वाले नुकसान की वह भरपाई करेगा। केन्द्र ने पांच साल तक राज्यों को यह मदद देने का वादा किया है। देश में जीएसटी व्यवस्था एक जुलाई 2017 से अमल में आई है। राज्यों को यह भरपाई दो महीने के भीतर की जानी चाहिये लेकिन राज्यों का कहना है कि उन्हें अगस्त 2019 से यह राशि नहीं मिल रही है।सीतारमण राज्यसभा में अतिरिक्त अनुदान मांगों पर संसद की मंजूरी के लिये हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। चर्चा के दौरान कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने जीएसटी मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। ये दल जानना चाहते थे कि उन्हें कब यह मुआवजा दिया जायेगा।वित्त मंत्री ने कहा कि केन्द्र अपने दायित्वों को निभाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी शंका नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्यों को जीएसटी के तहत मुआवजा पांच उत्पादों पर लगाये जा रहे उपकर से दिया जाता है। यह मुआवजा विभिन्न राज्यों के वर्ष 2015- 16 के राजस्व को आधार मानकर उसमें हर साल 14 प्रतिशत की वृद्धि की गणना के अनुसार दिया जाता है। जीएसटी लागू होने के पहले साल 2017- 18 में जीएसटी उपकर के तहत कर संग्रह 62,596 करोड़ रुपये रहा जिसमें से 41,146 करोड़ रुपये राज्यों को जारी किये गये। शेष 15,000 करोड़ रुपये को अगले साल की राशि में शामिल कर लिया गया। इसके बाद के वर्षों में राज्यों को 95,081 करोड़ रुपये और 69,275 करोड़ रुपये जारी किये गये।सीतारमण ने बताया कि इस मद में इस साल 31 अक्टूबर 2019 तक 55,467 करोड़ रुपये प्राप्त हुये जबकि राज्यों को 65,250 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। ‘‘चालू वित्त वर्ष में राज्यों को 9,783 करोड़ रुपये का अधिक भुगतान हो चुका है।‘‘ उन्होंने कहा कि राज्यों की बकाया राशि का भुगतान करने के लिये केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने हालांकि माकपा के के के रागेश के सीधे सवाल का काई

जवाब नहीं दिया। रागेश ने पूछा कि बकाये का भुगतान कब तक कर दिया जायेगा। इस पर वित्त मंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। सीतारमण ने कहा कि केवल गैर- भाजपा शासित राज्य ही नहीं बल्कि सभी राज्यों को अगस्त के बाद से जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान नहीं किया गया है।एकीकृत जीएसटी के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि 2017- 18 में किसी राज्य ने एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का दावा नहीं किया था लेकिन इसके बाद के वर्षों में इसका भुगतान किया गया। आई जीएसटी एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान के स्थानांतरण पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि 2017- 18 के आईजीएसटी राजस्व के वितरण मामले को देखने के लिये राज्य मंत्रियों का एक समूह गठित किया गया है। इस मामले को जीएसटी परिषद के समक्ष रखा जायेगा। जैसी ही मंत्री समूह की यह रिपोर्ट मिलेगी इसे जीएसटी के मामले सर्वोच्च अधिकार प्राप्त जीएसटी परिषद के समक्ष रखा जायेगा।

सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार सहयोगात्मक संघवाद के सिद्धांत को लेकर प्रतिबद्ध है और वह सभी राज्यों के बकाये का पूरा भुगतान करेगी। वित्त मंत्री के जवाब के बाद राज्य सभा ने चालू वित्त वर्ष की 21,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त अनुपूरक अनुदान मांगों को ध्वनिमत से अपनी सहमति दे दी। लोकसभा पहले ही अतिरिक्त व्यय से संबंधित इन मांगों को पारित कर चुकी है। भाषा महाबीर रमण रमण

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रराज्यसभा सत्रनिर्मला सीतारमणएनडीए सरकारकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Narendra Modi Interview: अगर भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी!, विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है, ऐसा क्यों?

भारत'पैसे नहीं भेजते इसलिए बुरा भला कहते हैं...',संसद में अडानी-अंबानी के खिलाफ बोलने के सवाल पर खुले तौर पर बोले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी

भारतLok Sabha Elections 2024: 'रायबरेली में कमल खिला दो 400 पार अपने आप हो जाएगा', कांग्रेस के गढ़ में बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Elections 2024: "जब लोग 'श्रीराम' का नाम लेते हैं तो तृणमूल वाले धमकी देते हैं", पीएम मोदी का ममता बनर्जी की पार्टी पर तीखा हमला

उत्तर प्रदेश"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls Fourth Phase Voting 2024: कल 96 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट के लिए मतदान

भारतUP LS Elections 2024: चंद घंटे पहले सपा में आए और टिकट पा गए भाजपा के एमपी रमेश बिंद, ऑपरेशन रमेश बिंद की अखिलेश यादव ने नहीं लगने दी किसी को हवा

भारतArvind Kejriwal INDIA Bloc PM Face: 'मैं पीएम बनने की रेस में नहीं हूं', अरविंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

भारत'मरना तो था ही ...', गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, वीडियो हुआ वायरल

भारतचुनाव में 100 में 99 वोट नोटा को मिल जाएं और 1 किसी प्रत्याशी को तो...! पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब